


नवगछिया | नवगछिया में रविवार और सोमवार को हुए सड़क हादसे ने तीन लोग घायल हो गए। नवगछिया के चांद नगर निवासी लेधो साह की पुत्री कृष्णा कुमारी सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। वहीं सियाराम दास के पुत्र मुन्ना दास और मुन्ना दास के पुत्र साजन कुमार भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। सभी का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया. वहीं मुन्ना दास को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया।
