


नवगछिया के जगतपति नाथ महादेव मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया शाखा की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता पंडित ललित शास्त्री जी द्वारा की गई । बैठक में संगठन की मजबूती प्रदान करने सदस्यों का विस्तार,
समाज में ब्राह्मणों को आरक्षण मिलने हेतु परिचर्चा, नगर में भगवान परशुराम जी का मंदिर हेतु चर्चा की गई । बैठक को सफल बनाने हेतु पंडित नीरज शर्मा पंडित नंदलाल तिवारी पंडित श्रीधर शर्मा पंडित सुभाष पांडे पंडित कौशल झा पंडित अर्जुन शर्मा पंडित कन्हैया शास्त्री पंडित भोला शर्मा पंडित पंकज झा अविनाश मिश्रा रवि कौशिक रामकृष्ण इत्यादि उपस्थित थे .
