


नवगछिया | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 1 फरवरी से आयोजित इंटर की परीक्षा के मद्देनजर नवगछिया में कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर छह परीक्षा के केंद्र बनाए गए है। जिनमे मदन अहिल्या महिला कॉलेज, गजाधर भगत कॉलेज, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, रुंगटा स्कूल, लाल जी स्कूल सिंघिया मकनपुर, इंटर स्तरीय स्कूल नवगछिया शामिल है।
