


नवगछिया | नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य विषय जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 एवं पॉक्सो एक्ट था। इस शिविर की अध्यक्षता अनुमंडल विधिक सेवा समिति, नवगछिया के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा किया गया। शिविर में न्यायिक दंदंडाधिकारी प्रथम, नवगछिया व मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने भी हिस्सा लिया एवं अपने विचार व्यक्त किया। शिविर में सभी थाना के एसएचओ एवं सीडबल्यूपीओ को कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया।
