5
(1)
  • विभिन्न केंद्रों पर निगरानी करते देखे गए एसपी – डीएसपी

नवगछिया – पहले दिन मैट्रिक की परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई. विभिन्न केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे तो कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही छात्र-छात्राओं की सघन चेकिंग की जा रही थी. अच्छी बात यह रही कि परीक्षा शुरू होने और समाप्त होने के समय नवगछिया में विभिन्न जगहों पर जाम की स्थिति देखी गई लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो गई थी. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, एसडीओ उत्तम कुमार दिनभर विभिन्न केंद्रों पर दल बल के साथ जाकर चल रही परीक्षा का जायजा लेते देखे गए. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल भारती में प्रथम पाली पांच सौ छह छात्राओं ने परीक्षा दी.

दो छात्रा अनुपस्थित थे. द्वूतीय पाली में 428 छात्राओं ने परीक्षा दिया. छह छात्राएं अनुपस्थित थी। बनारशी लाल सर्राफ कॉलेज में प्रथम पाली में 854 छात्राओं ने परीक्षा दी. नौ छात्राएं अनुपस्थित थी. द्वूतीय पाली में 706 छात्राओं ने परीक्षा दिया. 14 छात्राएं अनुपस्थित थी. इंटर स्तरीय विद्यालय में प्रथम पाली में 539 छात्राओं ने परीक्षा दी. तीन छात्रा अनुपस्थित थे. द्वूतीय पाली में 410 छात्राओं ने परीक्षा दिया. सात छात्राएं अनुपस्थित थी. रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 412 छात्राओं ने परीक्षा दी. एक छात्रा अनुपस्थित थी. द्वूतीय पाली में 449 छात्राओं ने परीक्षा दिया. नो छात्राएं अनुपस्थित थी. जीबी कॉलेज नवगछिया में प्रथम पाली में 338 छात्रों ने परीक्षा दिया. 22 छात्र अनुपस्थित थे. द्वूतीय पाली में 398 छात्रों परीक्षा दिया.

14 छात्र अनुपस्थित थे. मदन अहिल्या महिला कॉलेज में प्रथम पाली में चार सौ छात्रों ने परीक्षा दिया. सात छात्र अनुपस्थित थी. द्वूतीय पाली में 450 छात्रों ने परीक्षा दिया. 10 छात्र अनुपस्थित थे. प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल में प्रथम पाली में 274 छात्राओं ने परीक्षा दिया. तीन छात्राएं अनुपस्थित थी. द्वूतीय पाली में 253 छात्राओं ने परीक्षा दिया. तीन छात्राएं अनुपस्थित थी. श्रीलाल जी मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में 425 छात्राओं ने परीक्षा दिया. तीन छात्राएं अनुपस्थित थी. द्वूतीय पाली में 397 छात्राओं ने परीक्षा दिया. पांच छात्राएं अनुपस्थित थी. सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में प्रथम पाली में 404 छात्राओं ने परीक्षा दिया. नौ छात्राएं अनुपस्थित थी. द्वूतीय पाली में 312 छात्राओं ने परीक्षा दिया. सात छात्राएं अनुपस्थित थी. शांति पूर्ण परीक्षा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घूम घूम कर जायजा ले रहे थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: