नवगछिया | होली के मद्देनजर रेल मंत्रालय के द्वारा बरौनी कटिहार रेल खंड में पिछले दिनों दो होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय के बाद तीन और रूटो में होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है जिसमें कि सभी ट्रेन का ठहराव नवगछिया में भी होगा। डिब्रूगढ़ से गोरखपुर के बीच ट्रेन सं 05978 का परिचालन डिब्रूगढ़ से दो मार्च और नौ मार्च को होगा.
वही गोरखपुर से डिब्रूगढ़ ट्रेन सं 05977 का परिचालन गोरखपुर से सात मार्च और चौदह मार्च को किया जाएगा। वहीं न्यू जलपाई गुड़ी से गोरखपुर के बीच ट्रेन सं 05778 का परिचालन न्यू जलपाईगुड़ी से छः मार्च और तेरह मार्च को किया जाएगा। वहीं गोरखपुर से न्यू जलपाईगुड़ी से गोरखपुर के बीच ट्रेन सं 05777 का परिचालन चार मार्च और ग्यारह मार्च को किया जाएगा.
वही ओखा से नाहरलागुन ट्रेन सं 09525 सात मार्च को ओखा से खुलेंगी जो नवगछिया के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी ,रंगिया, उदालगुड़ी होते नाहरलागुन तक जाएगी। वहीं नाहरलागुन से ओखा के बीच ट्रेन सं 09526 तेरह मार्च को नाहरलागुन से खुलेंगी और नवगछिया होते वाराणसी, उज्जैन, राजकोट, अहमदाबाद के रास्ते ओखा तक जाएगी सभी ट्रेन के नवगछिया में ठहराव दिए जाने पर स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है।