


नवगछिया – पटना जाने के क्रम में नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद तावड़े और अररिया के सांसद प्रदीप सिंह का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है. इस अवसर पर अररिया के सांसद ने कहा कि फिलहाल बिहार में लोकसभा की सभी सीटों पर जीत हासिल करना भाजपा का पहला लक्ष्य है. जिसके लिये बूथ स्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, जिला प्रभारी अभय वर्मन, जिला महामंत्री आलोक कुमार सिंह, बिहपुर मंडल अध्यक्ष प्रभुनारायण चौधरी, गुलाबी सिंह, रौशन सिंह समेत अन्य भी शामिल थे.
