


नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आया है. नवगछिया के नया टोला की एक लड़की कोरोना संक्रमित हो गयी है. अस्पताल से कोरोना संक्रमित रोगी को कोरोना किट दे कर होम आइसोलेशन पर भेजा गया है. जबकि पिछले दिनों लड़की के संपर्क में आये लोगों के कोरोना जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 208 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जानकारी मिली है कि विगत पांच दिनों में नवगछिया से कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आ चुके हैं.
