


नवगछिया प्रखंड में 25 मई से होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया है. निर्वाची पदाधिकारी गोपाल कृष्णन से मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में पंच के तीन और वार्ड सदस्य कर तीन पदों पर चुनाव होना है. जिसमें पांच पद पर खगड़ा पंचायत के वार्ड नंबर तीन, कदवा दियारा पंचायत के वार्ड नंबर 4 और पकरा पंचायत के वार्ड नंबर 14 में चुनाव होना है. जबकि वार्ड सदस्य पद पर खगड़ा ने छः नंबर वार्ड में, तेतरी में नौ नंबर वार्ड में और जमुनियां में तीन नंबर वार्ड का चुनाव होना है. मालूम हो कि नौ तक नामांकन चलेगा.
