शव को दो मंजिलें छत से फेंका नीचे
गुस्साये परिजनों ने एनएच 31 को कर दिया जाम
मृतक नवगछिया नवादा का सुमित कुमार उर्फ कुंदन यादव
नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 किनारे प्रसिडेंसी स्कूल के पास चार मंजिला भवन से धक्का देकर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक नवगछिया थाना के नवादा निवासी योगी यादव के पुत्र सुमित कुमार उर्फ कुंदन यादव है. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 जाम कर हत्या कांड के आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. इस संबंध में मृतक के पिता ने नवगछिया थाना की पुलिस को बताया कि मेरा पुत्र धोबिनिया निवासी श्रवण यादव के यहां पिछले चार वर्षों से ड्राइविंग का काम करता था. वह नाइट गार्ड का काम भी किया करता था.वह रात में एनएच 31 किनारे बने मकान और दुकान में काम के क्रम में रह जाता था. वह चार दिन से घर नहीं आया था.
श्रवण कुमार से मजदूरी का रूपया मांगने को लेकर अनबन चल रहा था. कुछ दिन से मनमुटाव भी था. श्रवण यादव, निभाष यादव, बल्लो यादव, अखिलेश कुमार, श्रवण यादव की पत्नी ने षडयंत्र के तहत मेरे पुत्र की हत्या कर दिया. श्रवण के भाई अखिलेश कुमार द्वारा सुमित के मोबाइल से फोन किया सुमित कुमार छत से गिर गया है. वहां पहुंच कर देखा सुमित की मौत हो चुकी थी. मृतक के भाई छोटू यादव ने बताया कि शराब पिलाकर मेरे भाई की हत्या कर शव को छत पर से फेक दिया है.
ज्ञातव्य हो कि नवगछिया थाना के प्रसिडेंसी स्कूल के पास चार मंजिला मकान के पास मकान के पास स्थानीय लोगों एक व्यक्ति के शव को देखा। इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दिया.
पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दिया. नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच किया। मृतक की पहचान नवगछिया थाना के नवादा निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र सुमित कुमार उर्फ कुंदन यादव (30) के रूप में हुई है. परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए एनएच 31 जाम कर दिया.तीन घंटे तक एनएच 31 को जाम रखा. एनएच जाम के कारण दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम करने वाले ने एक राहगीर को आरोपित समझ कर मारपीट करने लगे। पुलिस ने राहगीर को बचाया. ग्रामीणों श्रवण कुमार के दुकान व घर में भी तोड़ फोड़ का प्रयास किया. विधि व्यवस्था के लिए नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा, झंडापुर, परवत्ता, खरीक, कदवा, ढोलबज्जा थाना की पुलिस पहुंच कर लोगों को समझा बुझा रहे थे. जाम नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के वाहन भी फंस गए थे. नवगछिया एसपी भागलपुर मिटिंग के लिए जा रहे थे. नवगछिया एसपी वहां पहुंच कर जाम करने वालों को समझाया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी बात समाने आयेगी. उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी. आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया. समझा बुझाकर जाम करने वाले को शांत किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया.