


नवगछिया थाना पुलिस ने पवन बाबा फ्यूल सेंटर के पास से दो कार से भारी मात्रा में शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कटिहार से शराब की खेप दो गाड़ी में नवगछिया जीरोमाइल होते हुए खगड़िया जा रही है. पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास वाहनों की जांच की. दो वाहनों से शराब की बड़ी खेप के साथ छह आरोपित को गिरफ्तार किया है.

जिनमें बाखरपुर थाना के बाबूपुर के गोपाल कुमार, कटिहार जिला के मनिहारी निवासी राकेश कुमार यादव, साहेबगंज जिला के रामपुर निवासी लोकनाथ कुमार सिंह, कटिहार जिला के नयाटोला मनिहारी निवासी गुड्डु पासवान, पिंटु कुमार साह, साहेबगंज जिला के रामपुर दियारा निवासी अमित कुमार सिंह शामिल हैं. 750 एमएल का 48 बोतल विदेशी शराब, 138 केन बीयर, पांच मोबाइल, 6500 रुपया नकद बरामद किया गया है. छापेमारी दल में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, अनि रामचंद्र यादव, अनि उमाशंकर शामिल थे.
