

नवगछिया थाना की पुलिस ने मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास से स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श थाना नवगछिया को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का खेप भागलपुर से नवगछिया की ओर आ रहा है. तत्काल गश्ती दल का गठन कर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. चेकिंग के दौरान भागलपुर की ओर आ रही स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने कार को भगाने का प्रयास. भागने के क्रम में कलबलिया धार से पीछा करते हुए मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास रोकी गयी. कार में सवार एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. कार से 152. 625 लीटर विदेशी शराब व एक मोबाइल बरामद किया गया है. छापेमारी में टीम का नाम नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, अनि अजीत कुमार थे. इस संबंध में नवगछिया थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.