नवगछिया : मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया जागृति शाखा द्वारा सावन माह के उपलक्ष्य में स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में हरियाली तीज मेले का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति देवी, उपसभापति रश्मि रथी, युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक निखिल चिरानिया, नवगछिया शाखा अध्यक्ष पारस खेमका, कार्यक्रम संयोजक रुचिसराफ, सहसंयोजक कंचन खेमका और जागृति शाखा उपाध्यक्ष श्वेता बुवना ने किया. मंच संचालन संस्थापक पूर्व शाखा अध्यक्ष वीणा सरार्फ ने किया. संस्थापक शाखा सचिव बबीता वर्मा ने बताया कि जागृति शाखा को आज 10 साल पूरे हो गए. उपरोक्त आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य मनमोहक प्रस्तुति बच्चों ने की. कार्यक्रम में लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया. साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के चाट, पकोड़े, लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी. विभिन्न प्रकार के गेम्स का भी आयोजन किया गया. साथ ही नाना प्रकार के स्टॉल जैसे कि राखी, लड्डू जी की पोशाक, कॉस्मेटिक और नाना प्रकार के स्टॉल लगाया गया था. आगंतुक अतिथियों को जागृति शाखा द्वारा हरे भरे पेड़ देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष सपना शर्मा, शाखा सचिव चित्रा टिंबरेवाल, कविता अग्रवाल, नीतू चिरानिया, दीपा यादुका, रीता गरोदिया, सीमा गरोदिया, श्वेता बूबना, रुचि सराफ, पूजा शर्मा, रिया चिरानिया, आरती चिरानिया, निशा सराफ, नीतू चिरानिया, संध्या चिरानिया, मोना हिसारिया, सरिता चिरानिया, नीलम केडिया, बुलबुल वर्मा, बबीता वर्मा, रिंकी शर्मा, शालिनी चौधरी, रश्मि सराफ, रिंपा केडिया, वीणा सरार्फ सोना शर्मा सभी मेंबर का सहयोग रहा.
नवगछिया में जागृति शाखा द्वारा हरियाली तीज मेला का आयोजन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 9, 2023Tags: naugachia me