रोजाना लगता है जाम, होती रहती है सड़क दुर्घटना
नवगछिया बस स्टैंड बनना 5 वर्ष से अधिक का समय हो गया है लेकिन बस स्टैंड पर बस न लगकर नेशनल हाईवे पर बस लगता है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती है बस स्टैंड पर बस के अलावे अन्य गाड़ियों लगने के लिए व्यवस्था किया गया है । कई वर्ष पूर्व यहां पर बस स्टैंड संचालक को लेकर प्रशासन के द्वारा रिपोर्ट भेचकर बुडको के माध्यम से निर्माण कराया गया लेकिन अभी तक निर्माण होने के बावजूद भी यह बेकार पड़ा हुआ है इसे बनाने में सरकार के द्वारा नगर परिषद के माध्यम से निर्माण कराया गया नवगछिया बस स्टैंड बन जाने के.
बाद ओम लोगों को एक जगह से अलग-अलग जगहों के लिए वहां पकड़ने में आसान होता लेकिन यहां पर बस स्टैंड बनने के बावजूद भी बस मुख्य सड़क मार्ग पर ही लगता है और जहां-तहां बस लगाया जाता है बस लगे रहने से यातायात बाधित होती है जहां तक ऑटो टोटो या अन्य वाहनों को भी खड़ा कर दिया जाता है जिसके कारण आए दिन टक्कर हो जाने से दुर्घटना भी होती है । नवगछिया बस स्टैंड को लेकर बताते हैं कि नगर परिषद चाहे तो इस बस स्टैंड को तत्काल संचार शुरू कर सकता है लेकिन यहां पर हम लोगों के माध्यम से सड़क पर लगे बसों पर कई बार जुर्माना किया गया है।