श्याम कौशल स्मृति संस्थान नवगछिया द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल के समीप हुआ आयोजन
अपनें लोगों की सेवा करके बहुत अच्छा लगा : डॉ० नेहा शर्मा
नवगछिया : नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल के समीप स्थित श्याम परिसर में श्याम कौशल स्मृति संस्थान नवगछिया द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । यह आयोजन नवगछिया के स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण चौधरी “कौशल बाबू” अधिवक्ता सह जेपी सेनानी, के पुत्र अधिवक्ता आयुष आनंद द्वारा कराया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ़ डब्लू यादव, समाजसेवी सह बाल भारती के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, लायंस क्लव के कमलेश अग्रवाल सहित नवगछिया के कई बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा सामूहिक रूप से किया गया । वही मौके पर अधिवक्ता आयुष आनंद ने बताया कि उनकी पत्नी डॉक्टर नेहा शर्मा की प्रबल इच्छा थी कि एक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए जो पूर्ण रूपेण निशुल्क हो और इसी को ध्यान में रखते हुए अपने पिता एवं दादा के नाम पर बने संस्था के बैनर तले एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में डॉ० नेहा शर्मा, डॉ० रामचंद्र कुमार एवं डॉ० अरुण कुमार राय थे ।
मौके पर लगभग 300 से अधिक लोग पहुंचे जिन्होंने अपना निशुल्क चेकअप कराया एवं इसके बाद जांच एवं दवा भी निशुल्क में दी गई । वहीं मौके पर कार्यक्रम के संयोजक सुमित कुमार ने बताया कि श्याम कौशल स्मृति संस्थान द्वारा निशुल्क जांच शिविर में लोगों नें इसका भरपूर लाभ उठाया । वहीं मौके पर कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय लोगों को तो लाभ मिलता है ही और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी आती है कई तरह के लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपनी बीमारी का पता नहीं होता है या डॉक्टर के पास मोटी खर्च के डर या अभावग्रस्त होने के कारण नहीं पहुंचते हैं उनके लिए यह रामबाण होता है नवगछिया में कैंप लगने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए आयोजक को बहुत-बहुत बधाई दी । वही मौके पर श्याम कंपलेक्स के सभी दुकानदार व जांच घर के संचालक कैंप को सफल बनाने में लगे हुए थे ।