


नवगछिया : नवगछिया एनएच 31 मकंदपुर चौक पर शुभम धर्मकांटा व शुभम वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के ऊपरी मंजिल पर शुभम ग्लोरी होटल एंड रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन आज दोपहर किया जाएगा । इस बाबत होटल के संचालक बुलबुल साह ने बताया कि शुभम ग्लोरी होटल एंड रेस्टोरेंट में बैंकट हॉल सेमिनार हॉल मैरिज हॉल एवं गेस्ट हाउस उपलब्ध है । इसके अलावे यहां शादी, रिसेप्शन पार्टी, बर्थडे, रिंग सेरेमनी, मीटिंग, गेट टूगेदर इत्यादि पर विभिन्न प्रकार की आधुनिक व्यवस्था के साथ उपलब्ध है । वहीं उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर को रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन होगा इसके पूर्व पूजा अर्चना की जाएगी वही मौके पर उन्होंने बताया कि कल सोमवार से रेस्टोरेंट पूर्ण रूपेण चालू हो जाएगा व दो-तीन दिन में होटल भी पूर्ण रूपेण तैयार होकर चालू हो जाएगा ।

