मात्र ₹30 रुपये में मिल रहा शुद्ध घी से बना एक जोड़ा लिट्टी
नवगछिया : ठंड का मौसम शुरू हुआ और लोग अपने अंदाज के लिए नवगछिया शहर में भी स्वाद के लिए घूमते नजर आते हैं इसी बीच नवगछिया के हड़िया पट्टी में स्थित सुप्रसिद्ध राधे-राधे लस्सी भंडार की ओर से ठंड को देखते हुए गरमा गरम लिट्टी चोखा राधे-राधे लिट्टी चोखा के नाम से दुकान का शुभारंभ किया गया हैं । लिट्टी चोखा दुकान के संचालक नीरज गुप्ता ने बताया कि गर्मी के दिन में लस्सी का आनंद तो ठंड में लिट्टी का आनंद वह भी घरेलू महिलाओं द्वारा बनाया हुआ घरेलू पद्धति पर लिट्टी के साथ-साथ अलग-अलग चोखा भी उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि ₹30 में एक जोड़ा शुद्ध घी में डूबा लिट्टी, बैगन के चोखा, सरसों कि चटनी, धनिया पुदीना की चटनी, सलाद के साथ आनंद ले सकतें हैं । लिट्टी चोखा का आनंद दिन के 1:00 से रात्रि के 9:00 तक ले सकतें हैं । वहीं संध्या में आसपास व बाजार के कई दुकानदार भी दुकान पर पहुंचकर लिट्टी का स्वाद लेते हैं । पूछे जाने पर कुछ दुकानदारों ने बताया कि बीच बाजार में और खासकर हड़िया पट्टी में दुकान खोलना उन लोगों के लिए काफी खुशखबरी है क्योंकि संध्या के समय दुकान बंद करने के बाद इस ठंड के मौसम में दुकान पर जाकर लिट्टी चोखा का आनंद लेते हैं और विभिन्न प्रकार के चोखा व चटनी का स्वाद लेते हैं ।