

नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय में राष्ट्रीय बायो श्री योजना के अंतर्गत साठ वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग शारीरिक अक्षमता वाले का स्वास्थ्य जांच किया गया । इस शिविर में 1344 लोगों की जांच की गई । पंजीयन के बाद उपयोग के लिए सामग्री भी दिया गया । वहीं इस शिविर में 26 दिसंबर को 197 , 27 दिसंबर को 533 एवं 28 दिसंबर को 614 लोगों का जांच किया गया ।
