

नवगछिया जहां हर संगठन के कार्यकर्ता सक्रियता से अपने संगठन को सींचने का कार्य करते है जिसका परिणाम है कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व की नजर ऐसे कार्यकर्तागण पर पड़ते ही विशेष कार्य में लगाया जाता है जिसका उदाहरण है भाजपा के कुछ कार्यकर्ता जिसमें कि भारतेन्दु मिश्रा मो कमरूजमा अंसारी सहित कुमकुम देवी आलोक बंटू को प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी दी गई है वही पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुशवाहा विनोद मंडल को बांका ,कटिहार लोकसभा प्रभारी का दायित्व वही मुकेश राणा को खगड़िया लोकसभा के संवाद केंद्र का संयोजक का दायित्व दिया गया युवा नेता अजय कुशवाहा को सीनेट के सदस्य के साथ साथ नेहरु युवा केंद्र में भी जिम्मेदारी दी गई है इसके पूर्व भी बिहपुर के विधायक ई शैलेन्द्र के तकनीकी मंच के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर चुके है और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चार लोकसभा अररिया किशनगंज कटिहार पूर्णिया लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी बनाए गए है
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद में भी नवगछिया की स्मृति कुमारी अनुज चौरसिया को प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी मिली हुई है
वही राजद के अरूण यादव भी लगातार प्रदेश स्तर पर सक्रिय है प्रदेश के महत्वपूर्ण पदो का निर्वहन कर चुके है
