जिन्होनें छात्र जीवन से ही सबसे पहले संघ की शाखाओं में मिली सेवा भाव की भावना से राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों मे बढ़चढ़कर हिस्सा लिया फिर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद में मुहल्ला प्रमुख से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के दायित्व का निर्वहन किया 2009 मे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । पार्टी में तीन बार जिला मंत्री एक बार नगर अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन करते हुए फिलहाल जिला महामंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे है । वही हाल के दिनों में पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खगड़िया लोकसभा के संवाद केंद्र के संयोजक की जिम्मेदारी दी है ।
वही रेलवे में स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य का भी दायित्व मिला है और रेलवे में विकास के लिए स्थानीय लोगो के द्वारा किए गए 2002 के आंदोलन में भी शामिल हुए थे और रेलवे के विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहते है । वही अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के द्वारा भागलपुर के प्रमंडलीय युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे है ।
समाजिक जीवन में मुकेश राणा की पत्नी चम्पा कुमारी भी इनकी सहभागी बनी और 2017 के चुनाव में वार्ड 18 में सामान्य पद पर पार्षद के पद पर विजयी हुई पुनः 2022 के चुनाव में पिछले चुनाव से अधिक मतों से वार्ड 23 से विजयी हुई
वही राजनीतिक जीवन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जेपी नड्डा राजनाथ सिंह सैयद शहनवाज हुसैन गिरिराज सिंह नित्यानंद राय रामकृपाल यादव आर के सिंह अश्विनी चौबे सुदर्शन भगत राधामोहन सिंह मनोज सिंहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी तारकेश्वर प्रसाद रेणु देवी सहित प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी संजय जयसवाल मंगल पांडे फिल्म अभिनेता हेमा मालिनी मनोज तिवारी पवन सिंह चंकी पांडे उदित नारायण शत्रुध्न सिंहा को नवगछिया की जमीं से जुड़ी मंजूषा पेंटिंग भेंट कर नवगछिया की विशेषता से अवगत कराया है
वही अपने वार्ड मे महिला आयोग की अध्यक्ष सहित दो बार भागलपुर के डी आई जी ,नवगछिया प्रशासन के कई कार्यक्रम को सफल कराए है अनुमंडल प्रशासन के द्वारा कई बार समाजिक कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया है । नवगछिया में आपदा के समय भी सक्रिय रहकर लोगो की मदद में आगे रहते है ।
इस्माइलपुर प्रखंड कार्यालय को इस्माइलपुर मे चलाने के लिए भी आंदोलन के हिस्सेदार रहे है वही छात्र जीवन में बिजली के लिए हुए आंदोलन मे भी सक्रिय रहे हैं ।