भागवत किंकर श्री अनुरागकृष्ण शास्त्री (कन्हैया जी) वृंदावन के मुखारविंद से बहेगी अविरल धारा
नवगछिया के गौशाला रोड स्थित बाल भारती विद्यालय के प्रांगण में आगामी 12 जनवरी से 18 जनवरी 2024 को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। उक्त बातों की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक विकास चिरानियाँ एव आदित्य सर्राफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बीते सोमवार को दिया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि
नवगछिया में पहली बार भागवत किंकर श्री अनुरागकृष्ण शास्त्री (कंहैया जी) बृन्दावन के द्वारा 12 से 18 जनवरी 2024 समय 2:00 बजे से 6:00 बजे तक भागवत कथा का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। जिसका शुभारंभ 12 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे 121 महिलाओं के द्वारा विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस विशाल शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ नृत्य नाटिका करते हुए हरी महाराज ठाकुरबाड़ी से निकल कर पूरे नगर भ्रमण करते हुए बाल भारती गौशाला रोड में पहुंच कर संपन्न होगी। उसके बाद श्री अनुराग जी शास्त्री के द्वारा श्री गणेश पूजन श्रीमद् भागवत महात्म्य मङ्गलाचरण भीष्म – पाण्डवादि चरित्र परीक्षित जन्म एवं श्री शुकदेव प्राकव्य,
13 जनवरी को ब्रहाण्ड की उत्पति भगवान विराट का प्राकट्य विदुर – मैत्रय संवाद कपिलोपाख्यान, 14 जनवरी को सती चरित्र धुव चरित्र जड़भरत व प्रहाद चरित्र, 15 जनवरी को गजेन्द्र मोक्ष समुद्र मन्थन वामन अवतार श्रीराम चरित्र एवं श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव, 16 जनवरी को श्री कृष्ण बाल लीलाये श्री गोवर्धन पूजा एवं छप्पनभोग, 17 जनवरी को महारासलीला श्री कृष्ण मथुरा गमन गोपी उद्धव संवाद एवं रुक्मिणी मङ्गल, 18 जनवरी को सुदामा चरित्र श्री शुकदेव विदाई व्यास पूजन कथा विश्राम वहीं 19 जनवरी को हवन पूर्णाहुति और महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव को सफल बनाने मे चिरानियाँ एवं सर्राफ परिवार के अलावा पुरे नवगछिया नगर के लोग लगे हुए है। इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकास चिरानियाँ, मुकेश चिरानियाँ,अमित चिरानियाँ, अशोक केडिया, शम्भु चिरानियाँ, कन्हैया शर्मा, अमन सराफ, आदित्य और अमित चिरानियाँ आदि मौजूद थे।