


नवगछिय:भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा बरौनी कटिहार रेलखंड एक स्पेशल सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन कामख्या से आनंद विहार स्टेशन के बीच चलाने का निर्णय लिया गया यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को कामख्या से खुलेगी।प्रत्येक रविवार को यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से खुलेगी। इस ट्रेन में जनरल के 2, शयनयान के 4, दिव्यांग के 1, तृतीय एसी – 05, एसी ईकोनोमी के 5, सेकंड एसी के 2, प्रथम एसीजाए 1 बोगी सहित कुल 22 कोच होगे। रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी होगा । कामख्या से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:05 बजे नवगछिया स्टेशन आएगी । आनंद विहार स्टेशन से कामख्या जाने वाली ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 12:35 बजे नवगछिया स्टेशन आएगी ।इस ट्रेन का परिचालन जुलाई माह तक किया जाएगा
इस ट्रेन के परिचालन पर नवगछिया वासियों ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है ।

