नवगछिया : भाकपा-माले के चर्चित युवा नेता व अगिआंव विधायक कामरेड मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आजीवन कारावास की सजा के ख़िलाफ़ नवगछिया में भाकपा माले ने किया प्रतिवाद ।
राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया और वैशाली चौक के समक्ष प्रतिवाद सभा की गई। प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि आरा व्यवहार न्यायालय द्वारा अगिआंव से माले विधायक का. मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आजीवन कारावास की सजा मुकर्रर की गई जो राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है।
आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2015 के ठीक पहले जेपी सिंह की हत्याकांड मामले में भाजपा के स्थानीय नेताओं के इशारे पर का. मनोज मंजिल और हमारे अन्य पार्टी नेताओं पर हत्या का झूठा मुकदमा थोप दिया गया था. उस घटना के कुछ दिन पहले ही हमारी पार्टी के स्थानीय नेता का. सतीश यादव की हत्या भाजपाइयों ने कर दी थी. उनके हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन दलित-गरीबों की लड़ाई लड़ने और सड़क पर स्कूल आंदोलन के चर्चित नेता मनोज मंजिल को एक गहरी साजिश के तहत फंसाकर सजा करवा दी गई. भाजपाई और इलाके की सामंती ताकतें मनोज मंजिल की बढ़ती लोकप्रियता से काफी घबराई हुई थी.
सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव कॉमरेड गौरीशंकर राय ने कहा कि एक तरफ जहां माले नेताओं को सजा सुनाई गई, वहीं न्यायालय ने दलित-गरीबों के हत्यारे को लगातार बरी करने का काम किया है.
बिहार में सत्ता बदलते ही भाजपाई अपने रंग में आ चुके हैं, लेकिन उनके नापाक मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
प्रतिवाद प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शमिल थे भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड विंदेश्वरी मंडल, प्रखंड सचिव कॉमरेड राम देव सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव कॉमरेड गौरीशंकर राय , जिला कमेटी सदस्य रंजीत शर्मा, शुशील भारती, अशोक मंडल, रविंद्र कुमार रवि, सत्यनारायण यादव, शिकेंदर यादव, सुरेंद्र शर्मा, महेश मंडल, सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता शमिल थे .