नवगछिया : मैट्रिक की परीक्षा प्रथम दिन शांति पूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा कदाचारमुक्त करवाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश सभी परीक्षा केंद्रों का घूम-घूम कर जायजा ले रहे थे. प्रथम दिन पहली पाली में बाल भारती नवगछिया में छह छात्राएं अनुपस्थित थी. 482 छात्राओं ने परीक्षा दी. बनारसी लाल सरार्फ काॅलेज में 11 छात्राएं अनुपस्थित थी. 1742 छात्राओं ने परीक्षा दी. इंटरस्तरीय उवि नवगछिया में सात छात्राएं अनुपस्थित थी. 551 छात्राओं ने परीक्षा दी. रूंगटा बालिक उवि में 13 छात्राएं अनुपस्थित थी. 457 छात्राओं ने परीक्षा दी. जीबी कॉलेज नवगछिया में आठ छात्र अनुपस्थित थे. 380 छात्राें ने परीक्षा में भाग लिया. मदन अहिल्या महिला कालेज में 11 छात्र अनुपस्थित थे. 148 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल नवगछिया में छह छात्राएं अनुपस्थित थी. 300 छात्राओं ने परीक्षा में भाग ली. श्रीलाल मध्य विद्यालय मकंदपुर में आठ छात्राएं अनुपस्थित थी. 389 छात्राओं ने परीक्षा दी. द्वितीय पाली में बाल भारती नवगछिया में चार छात्राएं अनुपस्थित थी. 463 छात्राओं ने परीक्षा दी. बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में 16 छात्राएं अनुपस्थित थी. 820 छात्राओं ने परीक्षा दी. इंटरस्तरीय उवि नवगछिया में आठ छात्राएं अनुपस्थित थी. 534 छात्राओं ने परीक्षा दी. रूंगटा बालिका उवि में नौ छात्राएं अनुपस्थित थी. 447 छात्राओं ने परीक्षा दी.
नवगछिया में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न || GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 16, 2024Tags: naugachia me