नवगछिया : पुलिस दिवस के अवसर पर बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के निर्देश पर बिहार के हर जिले में बिहार पुलिस के अधिकारी और जवान पांच प्रण ले रहे हैं. इसी के तहत आज नवगछिया पुलिस जिला के एसपी पुरण कुमार झा ने भी अपने कार्यालय में पांच प्रण लिए. जिसके बाद पुलिस जिला के सभी थाना क्षेत्रों में भी थानाध्यक्ष द्वारा अपने सह कर्मी द्वारा शपथ लिया है.100% सक्रिय अपराधियों पर नज़र रखना. सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी से निगरानी. नागरिकों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ना. शिकायत दर्ज कर वादी को रसीद देना. 75% टॉप 10 अपराधियों को गिरफ़्तार करना. हिंसक अपराधों का खुलासा करना. 75 दिनों में जांच पूरी करना. 30 मिनट में थाने पर नागरिकों को सेवा देना. इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, ये प्रण भी लिए गए हैं: 100% प्राथमिकी दर्ज कर वादी को रसीद देना. महिला अपराध की सुनवाई महिला पुलिस द्वारा करना. गांव और मोहल्लों का अपराध सर्वेक्षण करना और व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ना. महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखना
. किसी भी तरह का गलत व्यापार जिले में न हो, इस बात का ध्यान रखना
नवगछिया में पदाधिकारी व पुलिस नें लिया पांच प्रण ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 29, 2024Tags: naugachia me