


नवगछिया : बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना प्रबंधक ने मकंदपुर से निर्माणधीन ओवरब्रीज का जायजा लिया. उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार भी मौजूद थे. फ्लाई ओवर ब्रीज से लेकर निर्माणधीन रोड की समतली करण बाजार समिति तक किया जायेगा. रोड को चलने योग्य बनाया जाना हैं. रोड पर लगातार पानी का छिड़काव होना है. तक मतदान कर्मी को लेकर जा रहे वहनों को कोई परेशानी नहीं हो. यह कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश प्रोजेक्ट मनैजर को दिया गया. वहीं पाया पर सिगमेंट को चढ़ाने के लिए मशीन आ गया है. मशीन में खराबी हो जाने की वजह से यह कार्य दो दिन से रूका है. मशीन ठीक होने के उपरांत सिगमेंट चढ़ाया जायेगा.

