


नवगछिया के शहीद टोला में स्थित मा चैती दुर्गा मंदिर में आज मंगलवार से वसंतकालीन नवरात्रा नवरात्र प्रारंभ होगा। इस बाबत चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि 9 अप्रैल से कलश स्थापना के साथ पूजा प्रारंभ होगा 14 अप्रैल को बेल निमंत्रण , 15 अप्रैल बेल लाना प्रातः, प्राण प्रतिष्ठा एवं निशा पूजा , 16 अप्रैल को महा अष्टमी व्रत, 17 अप्रैल को श्री रामनवमी हवन कन्या पूजन ध्वजारोहण एवं 18 अप्रैल को विजयदशमी एवं देवी विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन होगा वहीं प्रत्येक दिन संध्या 7:00 बजे महा आरती का भी आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा .

