गोपाल गौशाला में हुआ भव्य आयोजन
नवगछिया : राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के द्वारा आयोजित परशुराम जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ । सर्वप्रथम जगतपति नाथ महादेव के रुद्राभिषेक आवाहित देवी देवताओं के पूजन भगवान परशुराम के दिव्य पूजन संपन्न हुआ । सांस्कृतिक कार्यक्रम शास्त्रीय संगीत के जाने-माने कलाकार नरेंद्र कुमार झा उर्फ मंटू महंत एवं श्रवण सोनी धीरज ठाकुर जी जुगल कलाकारों के द्वारा क्लासिकल भक्ति संगीत प्रस्तुत किया । मौके पर सैदपुर से पधारे बृजनंदन झा, विपिन ठाकुर, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के समस्त पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे । साथ ही -साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत सिया वल्लभ शरण जी का आशीर्वचन हुआ ।
समाजसेवी पवन बाबू केसरिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव मृत्युंजय ठाकुर एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के समस्या सदस्य गण जिला अध्यक्ष वैदिक ललित शास्त्री कोषाध्यक्ष सुभाष पांडे जी उपाध्यक्ष नीरज शर्मा, सचिव नंदलाल तिवारी, महासचिव शंभू नाथ कुमार, नगर अध्यक्ष भोला प्रसाद शर्मा, शिक्षा शिक्षाविद शंकर कुमार झा, डॉक्टर प्रशांत पवन कुमार झा, मनोज शर्मा, परशुराम जयंती के मुख्य यजमान साजन शर्मा, शपथनीक रुद्राभिषेक परशुराम पूजन हवन समस्त कार्यक्रम को संपादित किया । मौके पर बुद्धिजीबी लोगों की उपस्थिति देखी गई । महाशिवरात्रि कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण एवं पुतुल बाबा कन्हैया, राम जी सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित रहा । विप्र बांधों के अच्छे अंक से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ के संरक्षक श्री राम पाठक की उपस्थिति में कार्य संपादित हुआ ।