


नवगछिया : लोक सभा चुनाव के मतगणना को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च मकंदपुर चौक से आरंभ हुआ. गोसाईगांव, लत्तीपाकर, धरहरा, पचगछिया, लत्तरा गोपालपुर, सुकटिया बाजार होते हुए डुमरिया, चपरघट, रंगरा, कुमादपुर, मदरौनी, मुरली से वापस नवगछिया थाना पहुंची. इस मौके पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपिल किया. जीत किसी का भी हो हम अपना आपस का भाईचारा नहीं खोए.

