नवगछिया: नगर परिषद स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में द्वादश महारूद्र यज्ञ समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कृष्ण चिरानियां ने की। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नगर कलश शोभा यात्रा दोपहर में निकाली जाएगी, और 22 जुलाई से अभिषेकात्मक महारूद्र यज्ञ दो पालियों में सुबह और शाम को विधिवत संपन्न किया जाएगा।
इस यज्ञ में सुबह में श्री शिव महापुराण की कथा का वाचन महंत सिया वल्लभ शरण जी महाराज और शाम में कूर्म पुराण कथा का वाचन विद्या वाचस्पति डॉ० श्रवण जी शास्त्री द्वारा होगा। यज्ञ में अनेकानेक विद्वानों और काशी बनारस के प्रतिष्ठित यज्ञाचार्यों द्वारा प्रत्येक दिन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित थे निर्वतमान कमेटी अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, कांतेश कुमार उर्फ टीनू जी, यज्ञाचार्य ललित झा शास्त्री, प्रवीण भगत, कृष्ण भगत, चंदन सिंह, मिलन सागर, विश्वास झा, हिमांशु शेखर झा, अजीत पटेल, शंकर जायसवाल आदि।