सास-बहू प्रतियोगिता में नीलम चौधरी व डॉ० सौम्या चौधरी ने जीता विजेता का खिताब
नवगछिया: मारवाड़ी युवा मंच, नवगछिया जागृति शाखा द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन में धूमधाम से सुरंगों सावन हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि प्रांतीय नारी चेतना संयोजक अर्चना मावंडिया, सिद्धी शाखा भागलपुर की अध्यक्ष सोनम खटोर, प्रांतीय पर्यावरण संयोजक सपना शर्मा, अध्यक्ष रश्मि सर्राफ, निखिल चिरानिया, गोविंद केडिया और पारस खेमका द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
महोत्सव में मारवाड़ी महिलाओं द्वारा सास-बहू के डांस, रेम्पवॉक और बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जैसे रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा, 1 मिनट गेम, लकी ड्रा, लड्डू गोपाल की ड्रेस का स्टाल, ज्वेलरी स्टॉल, और चाट-पकौड़े के स्टॉल भी लगाए गए थे।
सास-बहू प्रतियोगिता में नीलम चौधरी और सौम्या चौधरी ने विजेता का खिताब जीता, जबकि रेम्पवॉक में पूजा केजरीवाल, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आध्या रुंगटा, रियान्स चिरानिया, और सान्वी चिरानिया ने जीत हासिल की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक कविता अग्रवाल, अध्यक्ष रश्मि सर्राफ, सचिव नीतू चिरानिया, कोषाध्यक्ष रिंपा केडिया, और अन्य सदस्यों जैसे रिया चिरानिया, कंचन खेमका, श्वेता बुवना, चित्रा टिंबरेवाल, सपना शर्मा, संध्या चिरानिया, बुलबुल वर्मा, बबीता वर्मा, सोना शर्मा, पूजा शर्मा, शालिनी चौधरी, सीमा गारोदिया, रुचि सर्राफ, रीता गारोदिया, सरिता चिरानिया, बिना सर्राफ, और रितु चिरानिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।