नवगछिया नगर परिषद नवगछिया ने डेंगू के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए बुधवार की देर शाम फॉगिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत नवगछिया के मुख्य बाजार, अनुमंडल अस्पताल, एसपी आवास, स्टेशन रोड, श्रीपुर, नोनिया पट्टी, और गौशाला रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फॉगिंग की गई।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्रों में डेंगू के प्रभाव को देखते हुए फॉगिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि मच्छरों की संख्या को नियंत्रित करने और डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे। नगर परिषद का उद्देश्य जनता को डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखना है, इसलिए सफाई व्यवस्था और फॉगिंग जैसी कार्यवाहियों को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस अभियान से स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि डेंगू के मामलों में वृद्धि एक चिंता का विषय बनी हुई है।