नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि नवगछिया में क्रिकेट का जुनून अब भी बना हुआ है और यहां की बेटियां लगातार इस खेल में अपना लोहा मनवा रही हैं। हालांकि, क्षेत्र में उचित स्टेडियम या मैदान की कमी के कारण लड़कियों को प्रैक्टिस का मौका नहीं मिल पा रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों की लड़कियां क्रिकेट से नहीं जुड़ पा रही हैं। साथ ही, कॉलेजों में भी लड़कियों के लिए क्रिकेट को लेकर कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है।
उन्होंने बताया कि इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, नवगछिया में नवंबर-दिसंबर के महीने में एक महिला फ्रेंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का मकसद ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की प्रतिभावान लड़कियों को क्रिकेट से जोड़ना है। टूर्नामेंट के जरिए चयनित खिलाड़ियों को जिला और राज्य स्तर पर होने वाले विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।
रामदेव प्रसाद यादव ने भरोसा जताया कि इस पहल से नवगछिया की बेटियों को अपने क्रिकेट कौशल को निखारने का बेहतर मंच मिलेगा और यहां से कई होनहार खिलाड़ी निकलकर प्रदेश और देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।