नवगछिया। अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने पुल निर्माण के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बैठक कर नवगछिया थाना चौक के पास चल रहे आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है, जिससे नवगछिया बाजार, थाना, अस्पताल और स्कूल जाने वाले लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में पूरा रास्ता किचड़मय हो जाता है, जिससे आवागमन में कठिनाई होती है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता से प्रत्येक सप्ताह कार्य की प्रगति रिपोर्ट देने और प्रतिदिन कार्य की अपडेट जानकारी देने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि अतिक्रमण के मामले में तेजी नहीं आई, तो इससे कार्य की प्रगति प्रभावित होगी।
पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि रेलवे लाइन के ऊपर 13 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे आरओबी निर्माण में परेशानी आ रही है। अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र भेजा गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि यदि अतिक्रमण जल्द हटा लिया जाता है, तो दिसंबर तक कार्य पूरा किया जा सकता है।
हालांकि, निर्माण कार्य की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है, और यदि अतिक्रमण हटाने में देरी होती है, तो कार्य पूरा करना संभव नहीं दिख रहा है।