नवगछिया: बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे, मोहम्मद अमन (17 वर्ष), निवासी मखाताकिया अपने दोस्तों के साथ पंचगछिया में बाढ़ का पानी देखने गया था। इसी दौरान उसके पैर फिसल गए और वह गहरे पानी में गिर गया। दोस्तों की सूचना पर अमन के चाचा मोहम्मद इस्लाम ने पार्षद मुन्ना भगत को फोन किया।
पार्षद ने तुरंत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश एवं गोपालपुर के अंचलाधिकारी को घटना की जानकारी दी। एनडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने शाम तक शव की खोज की, लेकिन सफलता नहीं मिली। 26 सितंबर की सुबह अमन का शव मिला, जिसे अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था, और इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शोकाकुल परिजनों को नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि डब्लू यादव, पार्षद मुन्ना भगत, विनोद सिंह, नेहाल खान और फैयाज राणा ने सांत्वना दी। साथ ही, उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिजनों को जल्द मुआवजा राशि देने का आग्रह किया।