नवगछिया – अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा द्वारा श्री गोपाल गौशाला में डिस्को डांडिया नाइट का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अमिता राय और जागृति शाखा की महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसमें बेस्ट डांडिया ड्रेस, ग्रुप डांस और बेस्ट डांडिया डेकोरेशन के प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें 100 महिलाओं ने भाग लिया। लकी ड्रो में चित्रा डिबरेवाल ने प्रथम, सविता गुप्ता ने द्वितीय और वीणा सरार्फ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बेस्ट डांडिया ड्रेस सुचिता अग्रवाल, बेस्ट डांस इशु मावंडिया और रुकमणी यादुका को मिला। बेस्ट डांडिया डेकोरेशन का पुरस्कार खुशबू केडिया को दिया गया। सभी महिलाओं ने डांडिया डांस का आनंद लिया। कार्यक्रम की सफलतापूर्ण व्यवस्था में चित्रा टिबरेवाल, श्वेता बुवना, रश्मि सरार्फ, नीतू चिरानिया और अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।