नवगछिया। बाल भारती (पोस्ट ऑफिस रोड) में आयोजित 35वें तीन दिवसीय श्याम महोत्सव का भव्य समापन गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के हजारों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान भवन “श्याम” के जयकारों से गूंज उठा, और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
श्याम महोत्सव के सफल आयोजन में अध्यक्ष रवि प्रकाश सरार्फ, सचिव वरुण केजरीवाल, कोषाध्यक्ष राकेश भरतिया, उपाध्यक्ष गोविंद केडिया, रूपेश रुंगटा, उपसचिव संदीप चिरानिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, पंकज सरार्फ, अनिल केजरीवाल, शंभू रुंगटा, शिव डोकानियाँ, संतोष यादुका, राकेश चिरानियाँ, निहाल केजरीवाल, मानष चिरानियाँ, कानु चिरानियाँ, सोयम चिरानियाँ, अंकीत केडिया समेत अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
महिलाओं में पूजा रूंगटा, स्वेता बुबना, रितु यादुका, बीणा सरार्फ, बबीता केडिया, प्रीति चिरानियाँ, सरिता यादुका, ज्योति चिरानियाँ और नितु चिरानियाँ ने अपनी सहभागिता से आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि श्याम महोत्सव का उद्देश्य समाज में भक्ति और एकता का संदेश फैलाना है। बाबा के प्रसाद का वितरण और जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम से आशीर्वाद लिया और सुख-समृद्धि की कामना की।