नवगछिया: छठ महापर्व की शुरुआत आज से हो गई है, जिसे लेकर नवगछिया पुलिस ने छठ घाटों पर भीड़भाड़ और यातायात को सुचारु रखने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे वाहनों को निर्धारित स्थलों पर ही पार्क करें और पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें।
एसपी पूरण कुमार ने विशेष रूप से पैदल छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को सड़क पार करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में धीमी गति से चलाना चाहिए। इसके अलावा, छठ घाटों पर किसी भी प्रकार की आतिशबाजी या पटाखों का प्रयोग नहीं करने, घाटों पर लगे बैरिकेड्स और खतरे के निशान से बाहर न जाने, तथा कीमती सामान जैसे गहनों का उपयोग न करने की सलाह दी गई है।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाकर सेल्फी लेने से भी बचना चाहिए। छोटे बच्चों के पॉकेट में उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर अवश्य रखना चाहिए, ताकि किसी आपात स्थिति में मदद मिल सके।
एसपी ने छठ घाटों पर बिजली के तारों से सावधान रहने और किसी भी प्रकार के परिभ्रमण के लिए नाव का उपयोग न करने की भी चेतावनी दी। किसी आपातकालीन स्थिति में, उन्होंने लोगों से तुरंत डायल 112 या कंट्रोल रूम नंबर 06421-222220 पर संपर्क करने की अपील की।
एसपी पूरण कुमार ने अंत में आश्वस्त किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि महापर्व का उत्सव सुखद और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके।