नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने लूट की एक बड़ी घटना में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है और उनसे लूटी गई मोबाइल भी बरामद की है। यह कार्रवाई नवगछिया थाना क्षेत्र के अनुमंडल कारा नवगछिया गेट के पास हुई लूट कांड के महज कुछ ही घंटों के भीतर की गई। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक निवासी रोहित कुमार यादव और शक्ति कुमार यादव के रूप में हुई है।
नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लूट की घटना के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी कि वादी आशीष कुमार (जो एक कंपाउंडर हैं) मरीज का इलाज करने के बाद अनुमंडल कारा नवगछिया गेट से लौट रहे थे, तभी कुछ अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर उनसे पैसा और मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर आरोपितों की पहचान की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटी हुई मोबाइल भी बरामद की।
गिरफ्तारी के बाद आरोपितों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे नशे के आदी हैं और स्मैक, गांजा जैसे मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि पैसों की कमी के कारण वे छोटे-मोटे अपराधों में शामिल हो गए थे, जिसमें लूटपाट और छीना-झपटी शामिल हैं।
पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसपी पूरण कुमार झा ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूचनाओं के आधार पर इस मामले को सुलझा लिया गया, जिससे स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।