नवगछिया स्टेशन चौक पर छात्र राजद ने प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कुशवाहा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। यह प्रदर्शन बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किया गया।
इस दौरान छात्र राजद जिला प्रभारी राजीव यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरह से अक्षम हो चुके हैं। यह सरकार छात्र विरोधी है और बिहार को संभालने में असमर्थ है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र और युवा नेता शामिल हुए। युवा नेता सुमित यादव, शैलेश यादव, सुमित, और रोशन सहित अन्य प्रदर्शनकारियों ने बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को अमानवीय और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया।
छात्रों के अधिकारों के लिए संघर्ष का ऐलान
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार जारी रहा, तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा। छात्र राजद नेताओं ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और छात्रों को न्याय दिलाने की मांग की।