


नवगछिया: पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने नवगछिया पुलिस केंद्र में जनवरी माह की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), परिक्षेत्र पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक नवगछिया, बिहपुर, सभी थानाध्यक्ष और कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित थे।

बैठक में आगामी शव-ए-बारात के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही, अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों का निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी, भूमि विवादों के समाधान, हत्या, लूट, डकैती, पॉक्सो, रेप, एससी/एसटी के लंबित मामलों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
इस प्रकार की बैठकों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और आगामी त्योहारों के दौरान शांति सुनिश्चित करना है।

