


नवगछिया : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का शनिवार रात नवगछिया में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान जोरदार स्वागत किया गया। पुनामा प्रतापनगर की मुखिया सरिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव और नगर सभापति प्रतिनिधि डब्लू यादव ने संयुक्त रूप से फूलमाला और बुके देकर पप्पू यादव का स्वागत किया। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लेकर पप्पू यादव का अभिवादन किया।
