


नवगछिया : अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में स्थापित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में जन औषधि दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर वरुण कुमार, उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर हैंपर कुमार, डॉक्टर सांत्वना, डॉ. विनय कुमार, अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र कुमार, अकाउंटेंट राजीव कुमार जायसवाल, पैरामेडिकल स्टाफ, भारतीय जनता पार्टी नवगछिया के उपाध्यक्ष श्री मुकेश राणा, नवगछिया बाजार के समाजसेवी श्री अखिलेश पांडे सहित अस्पताल में उपस्थित जनमानस की बड़ी संख्या मौजूद थी।

इस अवसर पर डॉक्टर वरुण कुमार ने जन औषधि केंद्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति को सस्ती और अच्छी दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं, जिससे उनके इलाज में होने वाली आर्थिक कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस ने भी इस योजना के लाभों की सराहना करते हुए कहा कि अब दवाइयां सस्ती होने के कारण वे अपने इलाज के साथ-साथ अच्छे भोजन की व्यवस्था भी आसानी से कर पा रहे हैं।

इस उपलक्ष्य में जन औषधि के संचालक श्री अमित कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और नवगछिया के सभी निवासियों से अपील की कि वे अपनी दवाइयां जन औषधि केंद्र से खरीदकर अपने परिवार और समाज के लिए एक सकारात्मक कदम उठाएं और अपने जेब पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करें।