


नवगछिया : इस वर्ष होली और जुम्मा का पर्व एक ही दिन, होली और रमजान के अवसर पर प्रशासन ने शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। शनिवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शांति एवं कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने की, जिसमें पुलिस प्रशासन, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। एसडीओ ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी और शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा।
एसडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि होली के दौरान डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा और अश्लील गानों पर पाबंदी रहेगी। पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखेगा, और किसी भी भड़काऊ पोस्ट, फेक न्यूज़ या आपत्तिजनक सामग्री वायरल करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ ने नवगछिया वासियों से अपील की कि वे होली को उत्साह और उमंग के साथ मनाएं तथा रमजान के दौरान भाईचारे की मिसाल पेश करें। उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करें कि दोनों पर्व सौहार्द और शांति के साथ संपन्न हों। प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जाएगा कि कोई अप्रिय घटना न हो।”
इस बैठक में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, भूमि सुधार उपसमाहर्ता चंदाभारती, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना अध्यक्ष, और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। प्रशासन की यह सतर्कता सुनिश्चित करेगी कि होली और रमजान दोनों पर्व नवगछिया में प्रेम और सौहार्द के साथ मनाए जाएं।
