


नवगछिया में 24 करोड़ 69 लाख 22 हजार रुपये की लागत से एक नया स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनने जा रहा है, जिससे नवगछिया पुलिस जिला के खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर भागलपुर ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव और अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने खिलाड़ियों के बीच मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स से स्थानीय खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा, और वे देश का नाम रोशन करेंगे।

जेम्स फाइटर ने नवगछिया नगर परिषद सभापति श्रीमती प्रीति कुमारी, सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और बिहार सरकार का धन्यवाद भी किया, जिन्होंने इस परियोजना को संभव बनाने में मदद की। उन्होंने कहा कि यह स्पोर्ट्स कंपलेक्स यहां के खिलाड़ियों का सपना था, जो अब पूरा होने जा रहा है।

यह स्पोर्ट्स कंपलेक्स नवगछिया पुलिस जिला के खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श प्रशिक्षण केंद्र बनेगा, जो उन्हें ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने के लिए प्रेरित करेगा। ताइक्वांडो खिलाड़ी मीनाक्षी कुमारी, अनन्या वात्सल्य, शिवम कुमार, हरिओम कुमार, प्रिया कुमारी, आराध्या सिंह, देवश्री, भाग्य लक्ष्मी, जानवीर कुमार और अन्य खिलाड़ियों ने इस अवसर पर खुशी जाहिर की।
नवगछिया में स्पोर्ट्स कंपलेक्स के खुलने से खिलाड़ियों में नया उत्साह देखा जा रहा है और वे बेहतर प्रशिक्षण के जरिए अपनी खेल क्षमता को उभारने के लिए तत्पर हैं।