


नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी अरूण कुमार राय साइबर ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को दोपहर दो बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर 7033119926 से कॉल आया। कॉलर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हवाला देते हुए कहा कि उनका पैसा नहीं आ रहा है।

कॉलर ने उन्हें गूगल खोलकर खाते की जानकारी चेक करने को कहा। जैसे ही अरूण राय ने गूगल पे से खाते की जानकारी लेने के लिए पासवर्ड डाला, वैसे ही उनके खाते से अलग-अलग किश्तों में 95,389 रुपये निकल गए।
पीड़ित ने घटना की सूचना 1930 हेल्पलाइन नंबर पर दी, जिसका एक्नॉलेजमेंट नंबर 20503250011507 मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
