


नवगछिया: नवगछिया में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के कार्य के कारण रेलवे केबिन से अस्पताल रोड तक पूरे रास्ते में लगातार धूल भरी रहती है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर नवगछिया भाजपा महामंत्री मुकेश राणा ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की और इस समस्या के शीघ्र समाधान के लिए आग्रह किया है।

ज्ञात हो कि नवगछिया आदर्श थाना के सामने ओवरब्रिज के पहुंच पथ का कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे सड़क का आकार छोटा हो गया है और धूल के कारण राहगीरों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूली बच्चों और अस्पताल आने-जाने वाले रोगियों को काफी दिक्कत हो रही है।

भाजपा महामंत्री मुकेश राणा ने प्रशासन से आग्रह किया कि निर्माण कार्य स्थल पर पर्याप्त पानी का छिड़काव किया जाए, ताकि धूल कम हो सके और लोगों को राहत मिले। उन्होंने कहा कि मंगलवार से सभी स्कूल भी खुलने जा रहे हैं, ऐसे में बच्चों और आम नागरिकों को और भी परेशानी हो सकती है।
