


नवगछिया : नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी चौक पर स्थित स्वस्तिक पॉली क्लिनिक का भव्य उद्घाटन पूजा अर्चना के बाद चिकित्सक के परिवार जनों द्वारा किया गया । मौके पर पंडित अजीत बाबा द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ क्लीनिक का शुभारंभ किया गया ।
वही मौके पर क्लीनिक के संचालक डॉक्टर राहुल राज ने कहा कि यहां अनुभवी चिकित्सकों की टीम के साथ तमाम तरह की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यहाँ उपलब्ध प्रमुख विभाग एवं सेवाएं इस प्रकार हैं:

- लैप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जरी विभाग
- फिजियोथेरेपी विभाग
- यूरोलॉजी विभाग
- बाल रोग एवं नवजात शिशु विभाग
- ऑर्थोपेडिक्स, सी एंड दाया सेंटर
- नेओनैटोलॉजी विभाग
- प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट (वेंटिलेटर युक्त)
- जनरल मेडिसिन विभाग
- मॉड्युलर सर्जरी चिकित्सा कक्ष
- टी.वी. एवं चेस्ट विभाग
- मानसिक रोग विभाग
- नाक, कान, गला रोग विभाग
- चर्म रोग एवं गुप्त रोग विभाग
- न्यूरोलॉजी एवं न्यूरो सर्जरी विभाग
- पत्री एवं प्रसूति रोग विभाग
- नेत्र रोग विभाग
विशेष सेवाएं:
- बवासीर एवं भगन्दर का आधुनिक इलाज क्षारसूत्र विधि द्वारा
- सर्वोत्तम जांच के लिए पैथोलॉजी, एक्स-रे एवं फिस्टुलोग्राम सुविधा उपलब्ध
- डॉ. राहुल राज, RGUHS (Bangalore), गोल्ड मेडलिस्ट
- डॉ. अंजलि राज, BPT (Delhi)
- डॉ. मनोज कुमार, MD (Bangalore) – छाती, हृदय, नस, रोग एवं शिशु रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम:
संपर्क करें:
हेल्पलाइन नंबर: 9708064658 | 9973622731
आपातकालीन सेवा: 24×7 पता: प्रोफेसर कॉलोनी चौक, नवगछिया (भागलपुर)
