


नवगछिया में दाखिल खारिज के नाम पर रुपये के खेल का खुलासा हुआ है। 40 हजार रुपये की मांग का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो नवगछिया अंचलाधिकारी (सीओ) संतोष कुमार सुमन के चालक राहुल कुमार और मधुकांत झा के बीच का बताया जा रहा है। वायरल ऑडियो में दाखिल खारिज के लिए 30 से 35 हजार रुपये और दाखिल खारिज रिजेक्ट करवाने के लिए 40 हजार रुपये मांगे जाने की बात कही जा रही है।

ऑडियो में चालक यह कहता सुनाई देता है कि अगर आपत्ति लगाकर दाखिल खारिज रिजेक्ट करवाना है तो 40 हजार रुपये लगेंगे। रुपये देने के पांच मिनट बाद रिपोर्ट सौंपने की बात भी कही जा रही है। यहां तक कि रुपये सीओ के हाथों में देने का दावा भी किया गया है। शाम तक रुपये देने पर काम निपटाने की बात कही गई है।

बताया जा रहा है कि मधुकांत झा ने आरोप लगाया है कि जमीन की धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री करवाई गई है और अब वह किसी तरह दाखिल खारिज को रोकना चाहते हैं। वहीं, सीओ संतोष कुमार सुमन ने सफाई दी है कि दाखिल खारिज या अन्य किसी भी कार्य के लिए रुपये लेन-देन की बात पूरी तरह गलत है। वायरल ऑडियो चालक राहुल कुमार का बताया जा रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। वायरल ऑडियो की पुष्टि जीएस न्यूज अख़बार नहीं करता है।