कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर प्रशासन स्तर से लगातार मोनेटरिंग की जा रही है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों एवं गांव घरों में भीड़ जमा नहीं हो इसको लेकर लगातार पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर से मॉनेटरिंग की जा रही है।
नवगछिया में लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो इसकी मोनेटरिंग नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज खुद कर रहे है। इसके साथ ही लोक डाउन के नियमों का पालन सही से हो रहा है कि नहीं इसका भी जायजा ले रहे हैं। बुधवार को नवगछिया एसपी ने शहर का जायजा लिया। इस दौरान शहर में आवागमन करते लोगो से पूछताछ भी की।
एसपी ने लोगो को आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के नियम के पालन करने से ही हम लोग कोरोना से जंग जीत पाएंगे। इस लिए कोविड नियमों का पालन करें और अपने को सुरक्षित रखें।
एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को भी अपने को सुरक्षित रखते हुए लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराए। उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को लॉक डाउन के नियम के उल्लंघन होने पर कार्रवाई करने निर्देश दिया है।